नमस्कार दोस्तों,
2024 मैं Youtuber Kaise Bane:- आज के बदले समय मैं हम सभी लोग एक न एक बार अपने You Tube चैनल बना कर उससे पैसे कामना चाहते है परन्तु प्रश्न यहाँ है की क्या सभी लोग You Tube से पैसे कमा रहे है जवाब है नहीं क्यों की एक न बार आपके मन हताश हो जाता होगा की इतना मेहनत के बावजूद कुछ Result नहीं मिल रहा होगा क्यों की आपको सही मार्ग दर्शन नहीं मिला होगा परन्तु मैं आज आपको इस लेख के जरिये यह बताना चाहता हूँ की आप 2024 मैं Youtuber Kaise Bane.
दोस्तों आज के समय में लोग YouTube से लाखों रूपए कमा रहे है दोस्तों Youtuber बनने के लिए आपको consistancy लाना जरूरी होगा अगर आप के अंदर कुछ करने का जज़बा है तो आप तभी You Tube पे Successful हो पांएगे | दोस्तों आज के समय मैं न जाने कितने ही लोग You Tube के जरिये अपने सपनो को पूरा कर चुके है.
अगर आप अपने आप से ये Promise कर सकते है की आप You Tube पे अपना Career बनान चाहते है तो मैं आपका पूरा साथ देने के लिए तैयार हूँ | आपके सारे सवालो के जवाब आज इस लेख मैं मिल जाएंगे आपको पूरी जानकारी प्राप्त होगी की 2024 मैं Youtuber Kaise Bane.
2024 में Youtuber Kaise Bane
अगर आप यहाँ बहुत दिनों से जाना चाह रहे है की You Tube पे अपना channel बना करके उससे Paise कैसे Earn कर सकते है तो इस लेख मैं दिए गए जानकारी पर नियमित रूप के रोज़ अमल मैं लाये इन सभी Steps को Follow Kare.
#1. सबसे पहले ये निश्चित करे की Youtuber क्यों बनना चाहते है?
आप सबसे पहले यहाँ सुनिश्चित करे की आप Youtuber क्यों बनना चाहते है अगर आपका Why Clear होगा तो आप निश्चित ही एक successfull Youtuber बन सकते है की क्या आप Indepandent होना चाहते है या फिर अपने Life को 360° से Transform करना चाहते है आप ये नहीं चायेंगे की आप दुसरो से पीछे रह जाये इस Digital Duniya मैं अगर आप अपने सपनो को पूरा करना छह रहे है तो ये Industry आप के लिए ही है.
शुरूआती दिनों में आपको काफ़ी यहाँ ही सोच के चलना है की अगर आपने अपने Zindagi के 1 saal अपने सपनो को पूरा करने मैं लगा दिए तो बाकी की लाइफ आपके according ही चलेगी.
आपको शुरुआत के 1 साल यहाँ सोचके चलना है की अगर मुझे You Tube से पैसे अभी नहीं आ रहे है तो बोहोत ही जल्द आपके सोच से भी ज्यादा ये Industry आने wale सालो मैं पैसे आपके पास आएंगे.
इसे अवश्य पढ़ें:- Online Money Making
#2. अपने Niche/Topic का सही चुनाव करे
अपने Niche/Topic का सही चुनाव करे अगर आप अपने सही Topic के ऊपर लगातार काम करेंगे तो आपकी एक अच्छी खासी audiance बन जाएगी आप यहाँ भी सुनिश्चित करे की आप जिस भी तरह के Niche वाला You Tube Channel बनाये उसी प्रकार का ही अपने चैनल कर नाम रखे |
जिससे आपके ऑडियंस को आपके channel के नाम से ही पता चल जाना चाहिए की ये किस चीज़ का You Tube. Channel होगा आप अपने चैनल के नाम को Ai का भी मदद लेके एक अच्छा Channel Name Suggest कर सकते है.
शुरआत मैं यहाँ बिलकुल भी नहीं सोचे की अगर मैं उस youtuber की तरह अपने Channel पे भी Videos बनाऊंगा तो अच्छा पैसे कमा पाउँगा आप ऐसा नहीं करे क्यों की ये बिकुल भी काम मैं नहीं आ रहा होगा आप अपने Channel का Niche अपने Interest के According ही चयन करे |
अगर आप अपने Interest के according videos create करेंगे तो आप बाकियो से जल्दी Grow कर पाएंगे शुरुआत मैं थोड़ी बहुत परेशानियाँ भी आएंगे मगर आप करते करते सिख जाएंगे जिससे आप अपने एक्सपीरियन्स अकॉर्डिंग अच्छे वीडियोस create कर पाएंगे
#3. Competition का पता लगाए
अपने Topic/Niche के ऊपर कितना Competition है इसका पता लगाए जिससे आपको अपने Videos के बारे मैं पता चलेगा की मुझे किस तरह की वीडियो बनाई चाहिए ये जानना बहुत जरुरी है क्यों की ज्यादातर लोग इस Point को Ignore कर देते है
आप सबसे पहले ये पता लगये की आपके Channel के Niche के ऊपर कोनसी और किस तरह की Videos Publish होती है आप अपने कॉम्पिटिटर के Videos के द्वारा यहाँ पता लगा पाएंगे जिससे वह गलतियाँ आप न करे।
#4. अपने Audience को पहचाने
आपको यहाँ ध्यान रखना होगा की आपको अपने Audience के अनुसार ही अपने Videos Create करने है कुल मिल करके आपको अपने Audience के अनुसार ही Videos क्रिएट करनी है आपको इस बात कर ध्यान रखना होगा।
अगर आपको अपने Audience के अनुसार वीडियोस है बनाई तो कोई फायदा नहीं होगा आप अपने बोल चलने के तरीके को भी ध्यान मैं रखते हुए Videos Create करियेगा जिससे Unique Video बन सके।
इन सभी बातो का खासकर ध्यान रखे।
- आपको अपने ऑडियंस के अनुसार ही Videos Create करे।
- Video को Explain करने का लेह न टूटने पाए जिस उद्देश्य से Viewer ने आपके video पे Click किया है वह उद्देश्य पूर्ण हो।
- अपने Video Thumbnail को आकर्षित बनाये।
- हो सके तो intro Part आप होने वीडियोस मैं न रखे क्यों की इससे Viewer इर्रिटेट हो जायेगा और आपके वीडियो को बिना देखे चला जाये हालांकि ये चीज़ आप अपने आने वाले बाकी videos मैं इस्तेमाल कर सकते है।
- सही और सटीक जानकारी प्रदान करे और हो सके तो प्रमाणित Photograph का भी इस्तेमाल करे।
- Story Telling को अच्छा बनाये।
#5. Consistency बनाए रखे
आपको Motivate रहना जरुरी होगा। क्यों की You Tube पे किसी भी New Youtuber को जल्दी सफलता नहीं मिली है आप हो सके तो अपने दिन की शुरुआत मैं एक Check List बना ले की मुझे अपने वीडियो के लिए क्या Research करनी है आप यहाँ रोज़ नियमित रूप से करे।
यहाँ भी हो सकता है की आप हताश हो जाये परन्तु निरंतर प्रयास से आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य कर लेंगे आपका वीडियो किसी भी Topic पे Rank कर सकता है बस ये आपके video की Quality अफ्फेर्स पे निर्भर करता है।
#6. Videos की Content Quality पर ध्यान रखें
यहाँ जरूर सुनिश्चित करे की आप अपने videos मैं High Quality Footage का इस्तेमाल करे और जिस जगह आपके बोल के अनुसार आपके videos और Photos मेल खा रहे हो जिससे आपके Audience का वीडियो एक्सपीरिएंस अच्छा रहे। और वीडियो engagging रहे ताकि आप के Audience videos को और भी लोगो के साथ साझा करे और वाच टाइम ज़्यादा बढ़े।
#7. निश्चित समय अनुसार अपने Video को Upload Kare
नियमित समय पर video Create करके अपने You Tube चैनल पर videos को Upload करे ताकि आपके You Tube Channel की Ranking ठीक रहे। नहीं तो आपके चैनल की growth पे ये बुरा असर भी डाल सकती है।
आप यह भी सुनिश्चित करे की आप अपने Audience को समय समय पर वीडियो को दिखाए नहीं तो आपके चैनल की Audience आपके चैनल को Unsubscribe भी कर सकती है आप short form Content पर भी काम करके अपने Audience का आकर्षण ले सकते है
#8. Attractive Thumbnail को बनाए
आपको यहाँ भी सुनिश्चित करना चाहिए की आपने जिस तरह अपनी वीडियो को Attrective बनाने मैं अपनी मेहनत करि है ठीक उसी प्रकार से आपको अपने You Tube Thumbnail को बनाने मैं भी करना है अगर Thumbnail ही अच्छा नहीं हो तो Viewer आपकी Video पे Click ही नहीं करेगा।
आईये समझे की Clickbait क्या होता है जब आपका You Tube Thumbnail आकर्षक होता है यही की, Thumbnail को देखते ही Viewer Click करने पर बजबूर हो जाये एक ऐसा Thumbnail को Design करिए।
Thumbnail आकर्षक होने के कारण जितना Clickbait आपके Video पे आते है तो You Tube को लगता है की इस Video को और लोगों को दिखाना चाहिए जिससे Video और लोगो के You Tube Recommendation मैं Show होता हैं।
आकर्षक Thumbnail को बनाने के लिए आप Canva जैसे site की Help ले सकते है You Tube Thumbnail को बनाने के Recommended साइज यहाँ आपको Prebuilt Tamplate मिल जायेंगे।
Video मैं दी गयी सही जानकारी के अनुसार ही अपने वीडियो का थंबनेल को Design करे अगर आप ऐसा नहीं करंगे तो User आपकी वीडियो को छोड कर चला जाएगा और You Tube को लगेगा की वीडियो मैं कुछ गड़बड़ है जिससे Video की Ranking मैं असर भी पड़ेगा।
#9 You Tube Channel के लिए Do और Don’t
Top 5 Do और Don’t बिंदुये
Do
- अपने दर्शकों के साथ संवाद बनाएं रखे जिससे आपको अपने आने वाली video मैं उसका प्रयोग कर सके।
- नियमित रूप से नई, मनोरंजक और मानवतापूर्ण सामग्री अपलोड करें।
- अपनी वीडियो का SEO सही तरीके से करे।
- अपनी वीडियो की गुणवत्ता को उच्च बनाएं जिससे Viewer का Attention आपको मिले।
- Social Media Platform पर अपने वीडियो को सक्रिय रूप से Promote करें।
Don’t
- किसी भी अनुचित या अशिष्ट सामग्री को Upload न करें।
- अपनी Video की गुणवत्ता की कमी के कारण अपने Viewer के भरोसे को न खोए।
- अपने Channel को स्वचालित रूप से Promote करने के लिए गलत तकनीक का उपयोग न करे।
- अपने Viewer को ध्यान मैं न रखते हुए Video न बनाये।
- Copyright सामग्री का उपयोग करने से बचें।
#10. YouTube SEO को सीखे
यहाँ सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है अगर आपने वीडियो बना करके बस ऐसे ही Video को Upload कर दिया तो कोई फायदा नहीं होगा आपके Video का वह वीडियो You Tube रैंक ही नहीं करेगा इसीलिए यहाँ सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हिस्सा है।
आप You Tube SEO Free मैं You Tube पे सिख सकते है आप simply You Tube पे Search कीजियेगा। Youtuber Kaise Bane Free You Tube SEO Course.
निष्कर्ष (Conclusion)
आज आपने जाना Youtuber Kaise Bane इस आर्टिकल मैं मैंने आपको जो भी बताया है वह सभी चीज़े एक Youtuber को जननी आवश्यक है आपको यहाँ ध्यान मैं रखना है की आप अपने Videos की quality पर सबसे पहले Focus करेंगे तभी आप एक Successfull Youtuber बन पाएंगे।
आशा करता हु की आपको यहाँ Blog Post पसंद आया होगा इसमें आपको वह सारी जानकारी मिली होगी की 2024 मैं Youtuber Kaise Bane अगर आपको ये Post पसंद आया हो तो आपने Family & Friends के साथ साझा जरूर करे।
Briefly Points 2024 में Youtuber Kaise Bane :-
- सबसे पहले ये निश्चित करे की Youtuber क्यों बनना चाहते है?
- अपने Niche/Topic का सही चुनाव करे
- Competition का पता लगाए
- अपने Audience को पहचाने
- Consistency बनाए रखे
- Videos की Content Quality पर ध्यान रखें
- निश्चित समय अनुसार अपने Video को Upload Kare
- Attractive Thumbnail को बनाए
- You Tube Channel के लिए Do और Don’t
- YouTube SEO को सीखे
READ ASLO:- PREVIOUS ARTICLE CLICK
(Youtuber Kaise Bane) FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
यूट्यूब चैनल बनाने में कितना खर्च आता है?
यहाँ निःशुल्क है।
1000 यूट्यूब व्यूज से कितना पैसा मिलता है?
1000 Views पर आपको 1$ से $2 मिलता है।
1k सब्सक्राइबर वाले YouTuber की सैलरी कितनी होती है?
1,98,500 रुपये से 3,29,000 रुपये लगभग यहाँ आपके चेंनेल Catogary पर निर्भर करता है।