HomeGOVT JOBS & SCHEMEDMRC AGM OR JGM JOB VACANCY: दिल्ली मेट्रो ने निकली अपनी नई...

DMRC AGM OR JGM JOB VACANCY: दिल्ली मेट्रो ने निकली अपनी नई भर्ती

DMRC AGM OR JGM JOB VACANCY: दिल्ली मेट्रो को सफर के लिए सबसे ज्यादा यात्रियों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। और दिल्ली मेट्रो में मुसाफिरों का बढ़ता चलन देखते हुए। दिल्ली मेट्रो को और भी क्या यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए DMRC अपने नई – नई भर्तिया लाती रहती है। जिसमे एक और नई भर्ती DMRC के द्वारा लाई गई है।

DMRC AGM OR JGM JOB VACANCY: हम आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसने किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बैचलर ऑफ लॉ (Bachelor of Law) की डिग्री प्राप्त की गई हो।

DMRC AGM OR JGM JOB VACANCY

DMRC AGM OR JGM JOB VACANCY: दिल्ली की DMRC को काफी प्रतिष्ठित नौकरी के रूप में लोगो द्वारा देखा जाता है। जिसमे काफी अच्छी मासिक वेतन भी इनके कर्मचारियों को प्राप्त होती है। यह वेतन आपकी शेक्षित योग्यता पर निर्भर करती है। अब ऐसे में अगर आप इस DMRC AGM OR JGM JOB VACANCY नौकरी की बात करे तो इसमें जितना ज्यादा शेक्षित योग्यता मांगी गयी है और एक्सपीरिएंस मांगी गई है। उसी प्रकार आपको इसमें मासिक वेतन भी दिया जायेगा। पूर्ण जानकारी के लिए यह लेख पूरा अवश्य पढ़े।

पद का नाम, वेतन और आयु सीमा

DMRC AGM OR JGM JOB VACANCY में दो विभिन पदों पर भर्ती निकली गई है। जिसमे पहली पोस्ट का नाम है: Additional General Manager (AGM)/ (Legal) और दूसरी Joint General Manager (JGM)/ (Legal) है। जिसमे आपको मासिक वेतन Rs. 1,42,300 रूपए और Rs. 1,27,400 रूपए है। इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 55 वर्ष से 62 वर्ष मांगी गई है।

DMRC AGM OR JGM JOB VACANCY शैक्षिक योग्यता

DMRC AGM OR JGM JOB VACANCY के विभिन पदों के लिए यह नौकरी निकली अवश्य गयी है परन्तु इसमें पदों की कुल संख्या सिर्फ एक है। जिसमे उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता अनुसार इन दोनों पदों पर भर्ती रहने वाली है, शैक्षिक योग्यता में उम्मीदवार की डिग्री इन विषयो में पूर्ण होनी आवश्यक है। Bachelor of Law, from Govt recognized University /Institute. और दूसरी पूर्ण रूप से आवश्यक योग्यता है: मास्टर डिग्री इन लॉ (Master’s Degree in Law).

आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

  • आपको पहले इस वेकन्सी से जुडी गई। फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकलना होगा। ऑफिसियल नोटिफिकेशन वेकन्सी फॉर्म निचे दिए गए Important Links में आपको प्राप्त होगा।
  • आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीएफ को ध्यानपूर्वक पहले पढ़ लीजिये और आवश्यक दस्तावेजों को इक्कठा कर लीजिये।
  • आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीएफ में फॉर्म को भर करके स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजिये या फिर इस पर ईमेल कर दीजिये career@dmrc.org.
  • यह ध्यान दे की भेजे गए डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके की ईमेल करना है। इसमें फोटो इत्यादि के जरिये भेजे गए सभी दस्तावेजों को निरीक्षक द्वारा सही से पढ़ा जाना चाहिए अथवा आप स्पीड पोस्ट का सहारा भी ले सकते है।
  • स्पीड पोस्ट को सही तौर पर भेजे। अंतिम तिथि से पहले भेजना अनिवार्य है। अथवा इस स्तिथि में अगर स्पीड पोस्ट दिनांक 02/08/2024 से पहले पहुंचना आवश्यक है। और जिस भी पोस्ट के लिए आप अप्लाई कर रहे है उसका नाम स्पष्ट रूप से एनवेलप पे लिख।
  • स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजे गए दस्तावेज सही समय पर नहीं पहुंचते है। या रास्ते में गुम जो जाने की इस्तिथि में भी और इस स्तिथि में भी की आप इस नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे और DMRC इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है। इसका अवश्य ध्यान दे।
  • चुने गए उम्मीदवारों का रिजल्ट अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में DMRC की आधिकारिक वेबसाइट पे प्रकाशित किया जायेगा।
  • चुने गए उम्मीदवारों को अगस्त के तीसरे सप्ताह में Metro Bhawan, Barakhamba Road, New Delhi में जा करके अपना इंटरव्यू देना होगा।
  • सबसे आखरी के अगस्त के चौथे सप्ताह में चुने गए उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी।

DMRC नौकरी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ

पद का नाममासिक वेतनआयु सीमाशैक्षिक योग्यताआवेदन की प्रक्रिया
Additional General Manager (AGM)/ (Legal)₹1,42,30055 वर्ष से 62 वर्षBachelor of Law, Master’s Degree in Lawआधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें, फॉर्म डाउनलोड करें, भरें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ ईमेल या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें
Joint General Manager (JGM)/ (Legal)₹1,27,40055 वर्ष से 62 वर्षBachelor of Law, Master’s Degree in Lawआधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें, फॉर्म डाउनलोड करें, भरें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ ईमेल या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें

महत्वपूर्ण जानकारी

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 02/08/2024
  • ईमेल पता: career@dmrc.org
  • चयन परिणाम: अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में DMRC की आधिकारिक वेबसाइट पर
  • इंटरव्यू स्थान: Metro Bhawan, Barakhamba Road, New Delhi
  • इंटरव्यू की तिथि: अगस्त महीने के तीसरे सप्ताह
  • चयन की घोषणा: अगस्त महीने के चौथे सप्ताह

नोट: स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे गए दस्तावेज सही समय पर नहीं पहुंचने की स्थिति में DMRC कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा। आवेदन के लिए अंतिम तिथि से पहले दस्तावेज भेजना अनिवार्य है।

Important Links

Official Notification: Click Here

Apply Form: Download Here

READ ASLO:- PREVIOUS ARTICLE CLICK

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

DMRC AGM और JGM पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता क्या रहने वाली है?

इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बैचलर ऑफ लॉ (Bachelor of Law) और मास्टर डिग्री इन लॉ (Master’s Degree in Law) होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया क्या है?

उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ना होगा और फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ ईमेल (career@dmrc.org) या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा। स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे गए दस्तावेज अंतिम तिथि से पहले पहुंचने चाहिए।

आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 02/08/2024 है।

इंटरव्यू कब और कहां होगा?

चुने गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू अगस्त महीने के तीसरे सप्ताह में Metro Bhawan, Barakhamba Road, New Delhi में आयोजित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments