Chat GPT Kya Hai:- इस Ai Chat Bot ने Ai की दुनिया में तहलका मचा रखा है क्यों की ये Chat Bot आपकी सोच से परे आपके कार्यो का ऐसा Output देगा जो आपने सोचा भी नहीं होगा ऐसे में आप अगर इस Chat Bot के बारे में जानने को उत्सुक है तो आप इस Article के द्वारा जान सकते है की कैसे Ai की दुनिया में Chat GPT को सबसे पहले लोगो के द्वारा काम में लिया जाना है।
आप इसकी चर्चा का अनुमान कुछ इस तरह से लगा सकते है की इस Ai Chat Bot ने अपने शुरूआती के मात्र 5 दिनों में 10 लाख से से भी ज्यादा के उपयोगकर्ता इस से जुड़ चुके थे। जो की एक बहुत ही बड़ा आकड़ा है। ऐसे में अगर आप ये जानने को उत्सुक है की Chat GPT Kya Hai और कैसे काम करता है तो आप इस ज्ञान की यात्रा में आप हमारे साथ चलिए और इसका आनंद लीजिये।
Chat GPT Kya Hai और ये कैसे काम करता है ? इसके लाभ क्या क्या है? ये निःशुल्क है या नहीं ? इसमें अब तक क्या क्या किया जा सकता है ? अगर आपके भी यही सभी सवाल है ? तो आप के सभी सवाल आज इस लेख के माध्यम से आज आपको प्राप्त हो जायेंगे।
Chat GPT क्या है आप इसको जानने से पहले आप ये जान लीजिये जी इसका मतलब क्या है और इसकी शुरुआत कैसे हुई ? इस Company के मालिक कौन है और अभी तक इसमें क्या क्या बदलाव या आप कह सकते है की क्या क्या Update किए गए है।
Chat GPT Kya Hai? और इस Company के मालिक कौन है ?
Chat GPT एक प्रकार का Ai Chat Bot है जो आपके सभी सवालो का जवाब दे सकता है इसका Full Form है (Chat Generative Pretrained Transformer) और Chat एक प्रकार से इसके और आपके बात करने की सुविधा Chat कहलाती है। और इस कंपनी की शुरुआत Sam Altman और Elon Musk ने की थी हालांकि अब Elon Musk अब इस कंपनी में नहीं है।
Chat GPT को अक्षरों द्वारा संझते है?
आइये अब समझे है की Chat GPT का अर्थ क्या है (Chat Generative Pretrained Transformer) अगर आप इसको अक्षर दर अक्षर समझेंगे तो आपको समझ में आएगा की Chat का मतलब है वार्तालाव Generative का मतलब है आपके द्वारा पूछी गयी जानकारी को अपने आप जानकारी को Generate करना, Pretrained का मतलब है इसको पहले से ही जानकारी दी गयी है जो आपके सवालो का जवाब दे सके आसान शब्दो में पहले से ही ट्रैन किया जाना और Transformer का अर्थ है बदलाव ये अपने अनुसार अच्छे से आपकी जानकरी को प्रस्तुत करने में सक्षम है।
Chat GPT क्या है?
Chat GPT एक AI टूल और चैटबॉट है। AI, या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वह तकनीक है जो मशीनों को इंसानों की तरह सोचने और समझने की क्षमता देती है। एक चैटबॉट ऐसा सॉफ़्टवेयर है जो बिना किसी मानवीय दखलंदाजी के, अपनी समझ से इंसानों के साथ बातचीत कर सकता है, उन्हें सिखा सकता है और उनकी समस्याओं को हल कर सकता है।
Chat GPT कैसे काम करता है?
Chat GPT, एक AI टूल होने की वजह से, मानव इंटरैक्शन और व्यवहार को बहुत अच्छे से समझ सकता है। जैसे इंसान किसी बात को सुनते, सोचते और प्रतिक्रिया देते हैं, वैसे ही Chat GPT भी काम करता है। इसका मुख्य अंतर यह है कि जहां इंसान अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं, वहीं मशीनें अपने सिस्टम और AI की मदद से काम करती हैं। Chat GPT आपके सवालों को समझता है, अपने सिस्टम में उनके उत्तर ढूंढ़ता है और फिर आपके चुने हुए भाषा और फॉर्मेट में जवाब देता है।
Chat GPT के उपयोग
Chat GPT का उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आप नेताजी के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो Chat GPT आपको उनके जीवन से जुड़ी जानकारी दे सकता है। अगर आपको नेताजी पर वीडियो बनानी हो, तो यह आपको Opening Script, Body और Conclusion सब कुछ लिखकर देगा।
ब्लॉग या किताब लिखने में भी यह आपकी मदद कर सकता है। चैटजीपीटी का उपयोग पूरी तरह से ऑटोमेटेड होता है और इसमें कोई मानवीय दखल नहीं होता। इसके अलावा, Chat GPT द्वारा Generated Response को आप तुरंत किसी अन्य भाषा में Translate भी कर सकते हैं।
उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Chat GPT कैसे काम करता है और इसके क्या-क्या उपयोग हो सकते हैं। आइए, अब हम अगले सेक्शन में बढ़ते हैं और समझते हैं कि Open Ai Chat GPT और क्या कर सकता है।
Chat GPT किन कार्यो में इस्तेमाल कर सकते है ?
Chat GPT Kya Hai:- यह Ai Tool आपके लिए सभी प्रकर से सहायक है जैसे की :- अगर आपको समझ नहीं आ रहा है की मेरे पास जो खाने बनाने के लिए सामग्री है उससे में क्या बनाऊ तो आपको इससे आपने जानने वाले भाषा में बता दीजिये ये अआप्के लिए काफी अच्छे से बता देगा की आप इन सामग्री से क्या बना सकते है।
यह Ai Tool आपके लिए टीचर का भी कार्य कर सकता है आप इससे अपने School और College के सभी सवाल पूछ सकते है ये आपको कभी कभी मुश्किल जवाब भी दे सकता है यही जो कठिन शब्दों का भी उपयोग करता है अपने जवाब में परन्तु आप उसी को कॉपी करके दुबारा से आसान शब्दो में समझाने का प्रयास कर सकते है।
आप इस Ai Tool के जरिये किसी भी प्रकार से कार्य करवाने के लिए आप जिस भी फील्ड के है वह प्रश्न पूछ सकते है अथवा आप इस Ai Tool से short Coding Generate भी करवा सकते है। यदि आप Digital Marketing फील्ड से और आप अपने वेबसाइट को Word Press पे बनाते है तो यह टूल आपके बहुत काम आने वाला है आप इसका Free Use सिर्फ 3.5 Version में उपयोग कर सकते है।
Note:- इसकी Information में कुछ हद तक Limitations भी है इसका उपयोग करने पर आपको स्वयं पता चलेगा।
SORA Update में क्या है ख़ास
Open Ai का अपडेट SORA Ai इस अपडेट के बाद से ही सबसे ज्यादा ये चर्चा में आ गयी। इससे पहले DALLE 2 में आप सिर्फ अपने Propmt के द्वारा सिर्फ Text to Video क्रिएट का रसकते है परतु इस Technology के चलते अब आप कुछ मिंटो में Text to Video , Photo to Video और Text to Video Generate कर सकेंगे।
इससे आप नय दौर के वीडियो को पुराने समय के वीडियोस में तब्दील कर सकते है। अगर आपको कोडिंग नहीं आती है और आप अपने लिए वेबसाइट बनाना कहते है तो आप सिर्फ एक स्केच के या ड्राइंग के जरिये अपने वेसीते को बना सकते है और वह सच में काम भी करेगा।
इसका आप ये अंदाजा लग सकते बहुत सालो में बनने वाले Movies अब कुछ महीनो में बन करके तैयार हो जाएगी। कितने ही फोटो और वीडियो को बनने की समस्या ख़तम हो जाएगी परन्तु यह भी सोचने वाली बात है की इसके चलते कितनी ही नौकरियाँ खत्म हो जाएँगी अथवा नयी नौकरियाँ अस्तित्व में भी आएगी।
SORA Ai के नुकसान
अगर आप Graphic Desighner हो तो ये आपके लिए नुकसान दायक होगा ऐसे में अगर आप नयी चीज़ो को नहीं सीखते है तो आपको Ai Replace कर सकता है। और Video Editors, Motion Graphics के कार्यो का अंत भी हो जायेगा ऐसे में आपको यह नयी चीज़े सिखने की आवश्यकता होगी।
ऐसे में आपको नयी चीज़े सीखनी की जरुरत है ताकि समय समय पर आपको आपके ज्ञान के आधार पर कार्य कर पाए।
निष्कर्ष (Conclusion) Chat GPT Kya Hai?
आज आपने जाना की Chat GPT Kya Hai और ये किस तरह कार्य करता है। आपने इस लेख के माध्यम से जाना की किस तरह Open Ai के chat GPT ने आधे से ज्यादा मार्किट में अपनी जगह बनाई हुई है। इसके लाभ हानि और उपयोग इसे कैसे अनपे कार्यो में और भी अच्छे रिजल्ट के लिए आप कार्य कर सकते है। और SORA Ai के उपयोग कैसे आने वाले दिनों में लाभकारी सिद्ध होंगे ऐसे में ये निःशुल्क तो नहीं है आपको इसका Plan लेने की आवश्यकता होगी।
Chat GPT Kya Hai?:- Chat GPT को आप अपने Content Creation में काम करवा सकते है ज्यादा तर Creators ऐसा ही करते है और अच्छे पैसे कमा रहे है।
अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छे लगी हो तो कृपया करके इस अपने जानने वालो के साथ साझा जरूर करे।
READ ASLO:- PREVIOUS ARTICLE CLICK
FAQs अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
ChatGPT क्या है और कैसे काम करता है?
यह एक Computer Program है जो Text Message के माध्यम से Virtual Guide की तरह आपके सवालों के जवाब देता है।
चैट जीपीटी कैसे इस्तेमाल करें?
Website पे जा करके chatgpt.com
चैट जीपीटी का मालिक कौन है?
सैम अल्टमैन
चैट जीपीटी किस देश से है?
सैन फ्रांसिस्को
चैट जीपीटी किसने लिखा था?
Ai ChatGPT एक AI अनुसंधान Company OpenAI द्वारा बनाया गया है।