HomeNEW UPDATECBSE Board Result 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट कब होंगे जारी...

CBSE Board Result 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट कब होंगे जारी ?

CBSE Board Result 2024:-कहाँ करे चेक अपना CBSE Board Result आज के इस लेख के माध्यम से में आप सभी छात्रों को बताना चाहूंगा की आप अपने CBSE Board Result 2024 को किस तरीके से चैक कर सकेंगे।

बोर्ड का रिजल्ट हम सभी छात्रों के लिए काफी मायने रखता है ऐसे मे आप सभी छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार भी होगा की आप अपना रिजल्ट कब और कहाँ देख सके आज के इस लेख में आप सभी छात्रों को सभी जानकारियाँ प्राप्त हो सकेंगी।

CBSE Board Result 2024 Updates:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के बोर्ड रिजल्ट का छात्र और अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार है इस वर्ष 2024 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों के परिणामों को लेकर cbseresults.nic.in इस नोटिफिकेशन को ले करके सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता के अनुसार, वर्ष 2024 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम मई में जारी किए जाने के अनुमान है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे से जुड़ी महत्वपूर्ण बात बताई है Board की Official Website cbseresults.nic.in पर ये जानकरी स्पष्ट रूप से बताया जा रहा है की बोर्ड की वेबसाइट पर दिया जा रहा है कि (CBSE) बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे मई में घोषित किया जाने है। आप अपना रिजल्ट सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट पे देख सकते है।

इस वर्ष 2024 में दिए जाने वाले परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे है रिजल्ट के बारे में आपको बता दू की अगर आप अपने रिजल्ट का Wait कर रहे ह तो CBSE के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार CBSE के ऑफिसियल वेबसाइट पर दिया गया है कि ये नतीजे 20 मई के बाद से कभी भी CBSE के वेबसाइट पे Result को घोषित किया जा सकता है।

CBSE 10वीं और 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को लिए एक बड़ी खुशखबरी है. CBSE बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने की तारीख से संबंधित जरूरी सूचना/जानकारी बता दी है. की छात्रों को अब अपने 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है।

इस वर्ष करीबन 39 लाख Students ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है. इस सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की Official Website cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा.

इसे अवश्य पढ़े:- हमीदा बानो Inspirational Story

इस साल के सभी CBSE Board के छात्र अपने नतीजे घोषित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अगर आपको नहीं पता है की आप अपना रिजल्ट कहा देख सकते है तो मैं आपको बता दू की आप अपना रिजल्ट CBSE के ऑफिसियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पे देख सकते है।

इस साल 2024 में उत्तीर्ण होने वाले छत्रो की संख्या लगभग 39 लाख है। साथ ही साथ में आप छात्रों को बताता चालू की इस बार CBSE रिजल्ट घोषणा के साथ Topper’s List जारी नहीं करेगा। CBSE के द्वारा यह कहा गया है की Class 10th और 12th दोनों परीक्षाओं में प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए Merit List की परम्परा को स्थिर रूप से बंद करने का निर्णय लिया था।

इस वर्ष 2024 में CBSE कक्षा 10वीं के Exams 15 February से 13 March तक आयोजित की गईं थी, और कक्षा 12वीं के Exams 15 February से 2 April 2024 तक आयोजित की गईं। दोनों ही Exams 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक एक ही समय पर आयोजित की गई थी।

CBSE के Official Website के अलावा, छात्र अपने सीबीएसई के रिजल्ट को result.gov.in, digilocker.gov.in, और result.cbse.nic पर चेक कर सकते है।

CBSE Board Result 2024:- 20 मई के बाद कभी भी जारी हो सकता है। साल 2024 CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई, 2024 के बाद जारी कर सकते है रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की Official Website https://cbseresults.nic.in/ पर जाकर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकते है।

इस वर्ष CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए करीब 39 लाख छात्रों को अपने Result का इंतजार है। अकेले ही दिल्ली में 5.80 लाख से अधिक छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की Official Website:- cbse.gov.in पर देख सकेंगे.

आप अपना Result Digilocker से भी देख सकते है:-

Step 1 रिजल्ट घोषित होने के बाद डिजिलॉकर की वेबसाइट https://digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके Open करें.

Step 2 होम पेज पे अपना अकॉउट होने पर sign up करे या अथवा अकाउंट नहीं होने पर sign in पर क्लिक करे।

Step 3 अपना नाम जो आधार पे है उसके अनुसार अपने नाम डाले और जन्म तिथि, आधार का मोबाइल नंबर डाले और OTP से Verify करे।

Step 4 मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद Username सेट करें।

Step 5 अकाउंट क्रिएट होने के बाद सर्च में ‘CBSE’ सर्च करे और लिंक को खोले ‘CBSE X Result 2024 और CBSE XII Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें.

Step 6 आप अपना Roll no. और Registered मोबाइल नंबर दर्ज कीजियेगा आपका रिजल्ट Screen पर खुल जाएगा.

Step 7 आप इसको Print Button पे क्लिक करके सेव कर लीजिये और प्रिंटआउट निकलवा के अपने पास रख लीजिये।

जो Marksheet Online Platform पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होती है, वह प्रोविजनल Marksheet होती है, और इसका उपयोग केवल Original Marksheet जारी होने तक ही इसका प्रयोग किया जा सकता है. विद्यार्थियों को उनकी Original Printed Marksheet और अन्य महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र उनके संबंधित स्कूलों के माध्यम से प्राप्त होते है।

Step 1 Result घोषित होने के बाद CBSE की Official Website पर जाये। रिजल्ट वेबसाइट नाम :- cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जाये।

Step 2 होम पेज पर जाये CBSE 10th Result Direct Link’ या ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर Click करें।

Step 3 लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना Admit Card पे माँगे हुए Details को फइलल करके Submit करे।

Step 4 आपका Result screen पे open हो जाएगा।

Step 5 छात्र यहां से रिजल्ट की Digital Copy डाउनलोड करके अपने पास रख सकते है।

लड़कियों का Passing Percentage – 94.25%

लड़कों का Passing Percentage – 92.27%

पिछले साल इतने Students ने प्राप्त किए थे 95%

पिछले वर्ष (2023) 44297 Student’s ने 95% और उससे ज्यादा Mark’s हासिल किए थे. वहीं, 195799 Student’s ने 90% Mark’s हासिल किए थे।

SMS के जरिये ऐसे मिलेगा CBSE Board का परिणाम 10वीं और 12वीं (रोल नंबर) (जन्म तिथि) (स्कूल नंबर) (केंद्र नंबर)” लिखकर, 7738299899 पर एक SMS भेजें. जन्मतिथि DDMMYYYY के रूप में लिखनी है. SMS भेजने के बाद Student के Mark’s प्राप्त हो जायेंगे।

वर्ष रिजल्ट जारी होने की तारीखें प्रतिशत
202312 मई 87.33%
202222 जुलाई92.71%
202103 अगस्त99.37%
202015 जुलाई88.78%
20196 मई83.40%
पिछले कुछ सालो के Result

कैसा रहा है पिछले कुछ वर्षो का CBSE के परिणामो का जुड़ा हुआ इतिहास पिछले कुछ सालो को देखते हुए ये कहाँ जा सकता है कि CBSE Board अपने परिणामो को मई महीने में ही जारी किये है बरहाल BOARD परिणामो को अचानक जारी कर के Student’s और उनके Parent’s को surprise भी देता है।

पिछले कुछ वर्षों में बिना किसी पूर्व सूचना के बोर्ड परिणाम घोषित करता रहा है। इसलिए इस बार भी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस बार भी बोर्ड किसी भी समय परिणाम घोषित कर सकता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

अगर आप काफी दिनों से Google पे सर्च कर रहे है की CBSE Board Result 2024 कब घोषित होगा तो आज इस लेख को पढ़ने के बाद आपके सभी सवालो के जवाब मिल चुके होंगे और 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कहा से आप सभी विद्यार्धी देख सकते है में आशा करता हु की आप सभी लोग अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण हो और अनपे उज्जवल भविष्य को सवारे आप सभी अपने लक्ष्य की प्राप्ति जरूर करेंगे।

अगर यहाँ लेख शीर्षक CBSE Board Result 2024 आपको पसंद आया हो तो कृपया कर के हमारी मेहनत को सफल बनाये और इसे अपने जानने वालो के साथ Family और Friends को Share जरूर करे।

READ ASLO:- PREVIOUS ARTICLE CLICK

CBSE Board Result: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सीबीएसई बोर्ड 2024 का रिजल्ट कब आएगा?

20 मई के बाद जारी किया जाएगा।

कक्षा 10 का रिजल्ट कब निकलेगा 2024?

20 मई के बाद किए जाने की योजना है।


क्या 2024-25 में कक्षा 10 के लिए बोर्ड होंगे?

दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा अनिवार्य नहीं होगी।


10वीं का रिजल्ट सीबीएसई कैसे चेक करें?

resultscbse.nic.in पर


क्या 2025 में दो बोर्ड हैं?

हाल ही में दो परीक्षाएं अलग-अलग आयोजित होने जा रही होंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments